गोपालगंज, नवम्बर 13 -- भोरे। एक संवाददाता भोरे बाजार के कटेया मुख्य पथ से गैस गोदाम की तरफ जाने सड़क पर स्थित एक शिक्षिका के मकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 22 हजार रुपए नगद व लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर ली गई। घटना बीते बुधवार की है। मामले को लेकर शिक्षिका ने भोरे थाने में आवेदन दिया है। बताया जाता है कि स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका उमा कुमारी बुधवार को सुबह करीब दस बजे वह किसी काम से बाजार चली गईं। करीब चार बजे शाम को जब वह बाजार से खरिदारी कर घर लौटीं तो उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर गईं तो कमरे का भी ताला टूटा हुआ मिला। कमरे में रखे आलमारी के लाकर, ब्रीफकेस आदि को तोड़कर उसमें रखे बाइस हजार रुपए नगद और सोने के लाखों रुपए किमत के जेवर की चोरी कर ली गई थी। इसके बाद शिक्षिका ने तत्काल ही इसकी जानका...