भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार रोड निवासी तपन कुमार विश्वास के बंद घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गई। पीड़ित ने बताया कि 16 जनवरी की दोपहर एक बजे वे अपने निजी काम से कचहरी गए हुए थे। शाम पांच बजे लौटने के बाद देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर रखे मोटर, मोबाइल, गैस सिलेंडर और बाइक की बैटरी गायब थी। उन्होंने बताया कि उनके भाई शोभन विश्वास के घर आने के बाद पता चल पाएगा कि और क्या सामान की चोरी हुई है। जोगसर थाना की पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...