लखनऊ, दिसम्बर 28 -- दुबग्गा के जिलहापुर गांव में किसान भगवान दास के घर का ताला दिनदहाड़े तोड़कर चोरों नकदी और जेवर समेत लाखों का माल पार कर ले गए। घटना के समय किसान परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे। जिलहापुर गांव निवासी किसान भगवान दास रविवार दोपहर परिवार के साथ किसानपथ आउटर रिंग रोड के पास खेतों में काम कर रहे थे। घर पर ताला बंद था। शाम को घर पहुंचे। मेन गेट का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुए। अंदर के कमरे समेत अलारियों के लाक टूटे पड़े थे। सारा सामान अस्त व्यवस्त था। चोर घटना की जानकारी पुलिस को दी। दपुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। भगवान दास ने बताया कि चोर एक लाख रुपये की नकदी और बहन व पत्नी के जेवर आदि सब पार कर ले गए। चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...