आगरा, मई 18 -- ककरैठा (सिकंदरा) में किराए पर रह रहे रजनेश यादव के मकान के चोरों ने दिनदहाड़े ताले चटका दिए। लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवर ले गए। रजनेश यादव ने पुलिस को बताया कि घटना 16 मई की है। वह कंपनी में थे। पत्नी हॉस्पिटल गई थी। जब पत्नी शाम करीब चार बजे घर लौटी तो घर के ताले टूटे थे। अलमारियों में रखा सामान बिखरा था। अंदर रखे सोने-चांदी के जेवर समैत अन्य कीमती सामान गायब था। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...