नोएडा, मई 11 -- नोएडा। सेक्टर-35 स्थित एक घर का चोरों ने दिनदहाड़े पांच मई को ताला तोड़ दिया। चोर घर में रखे दो लाख रुपये और लाखों के जेवरात चोरी करके ले गए। शाम को घर पहुंचे पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अभिषेक सागर ने पुलिस को बताया कि पास में उनकी मनी ट्रांसफर की दुकान है। जिसे पांच मई में सुबह वह खोलने के लिए गए हुए थे। उनकी मां अपनी बहन के घर गई थीं। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर दिन में ही घर का ताला तोड़ा और अंदर घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित शाम को चार बजे वापस घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। साथ ही घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब अलमारी खोलकर देखा तो उसमें से कीमती सामान गायब था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी...