हापुड़, नवम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र पर मंगलवार को चोरों ने दुकान का शटर उठाकर करीब एक लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चोरी की ाूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव लाखन निवासी दीपक तोमर रिलायंस रोड पर कृष्णा ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं। दीपक तोमर मंगलवार दोपहर को अपनी दुकान का शटर डालकर वह अपने किसी काम से बाहर चले गए। इस दौरान चोर दुकान पर पहुंच गए और उन्होंने दुकान का शटर उठाकर दुकान के गल्ले में रखे एक लाख रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। पीड़ित दीपक तोमर ने बताया कि जब वह काम खत्म करके दुकान पर पहुंचा तो गल्ला खुला हुआ मिला। जिसके बाद उसने देखा कि गल्ले से ...