देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थानांतर्गत बैद्यनाथपुर चौक शनिवार अपराह्न 4:20 बजे 6 यातायात पुलिस सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। स्थानीय लोग लगातार गोलियां चलने से भयाक्रांत हो गए। आनन-फानन में यातायात पुलिस ने घटना की सूचना नगर व रिखिया थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से तीन बदमाशों को हिरासत में ले लिया। वहीं मौके से फरार हुई काली रंग की स्कॉर्पियो नगर के वीआईपी चौक के पास खदेड़कर यातायात पुलिस की उड़नदास्ता टीम ने पकड़ ली। दो आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोचा जबकि उस दौरान स्कॉर्पियो सवार दो बदमाश भाग निकलने में भी सफल रहे। यातायात पुलिस के सामने सरेआम फायरिंग कर बेखौफ बदमाश फरार : बैद्यनाथपुर में शनिवार शाम गोलीबारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर ...