बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के व्यस्ततम इलाके बिहार थाना क्षेत्र के पुलपर मोहल्ले में बुधवार को दिनदहाड़े ठेला पर से गैस सिलेंडर चोरी कर लिया गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक ठेला पर गैस सिलेंडर लदा है। वेंडर वहां नहीं है। ठेला के पास दो युवक पहुंचकर खड़े हो जाते हैं। एक युवक थोड़ा आगे बढ़ जाता है। दूसरा युवक वहीं खड़ा रहता है। मौका पाकर ठेला के पास खड़ा एक युवक एक सिलेंडर उठाकर अपने कंधे पर रख लेता है और फरार हो जाता है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...