विकासनगर, अक्टूबर 7 -- विकासखंड कालसी के अंतर्गत मथैऊ गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने तीन बकरियों को मार दिया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे मथेऊ ग्राम निवासी राजेश चौहान नावी खंड क्षेत्र में बकरियों को चारा देने गए थे। थोड़ी देर बाद उन्हें सूचना मिली कि गुलदार ने उनकी तीन बकरियों को मार दिया है और जंगल की ओर भाग गया है। सूचना पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची। विभाग ने बकरी पालक को क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया। राजेश का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं। कुछ दिन पूर्व भी इस तरह की घटना हुई थी। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के आसपास पिंजरा लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...