प्रयागराज, जुलाई 18 -- कौंधियारा क्षेत्र के जारी बाजार में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गल्ला कारोबारी के घर घुसकर पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट की। बदमाश लगभग ढाई लाख रुपये और 25 तोला सोना लूटकर फरार हो गए। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश कर रही है। जारी बाजार निवासी राजकुमार केसरवानी गल्ला कारोबारी हैं। शुक्रवार सुबह वह घर से कुछ दूर स्थित अपनी दुकान पर गए। बच्चे भी स्कूल चले गए थे। घर में उनकी पत्नी राधा देवी अकेली थीं। सुबह लगभग 10 बजे राधा घर के बाहर स्थित मंदिर में पूजा कर रही थीं। घर का मुख्य द्वार खुला हुआ था। इसी बीच दो बदमाश घर में घुस गए। कुछ देर बाद राधा पूजा करके घर में प्रवेश किया तो बदमाशों ने चाकू दिखाकर उन्हें बंधक बना लिया। शोर मचाने की कोशिश पर बदमाशों ने मारपीट की। उनके मुंह में दुपट्टा ठूस दिया। बदमाशों ने उन...