रिषिकेष, सितम्बर 7 -- कोयलघाटी तिराहे पर दिनदहाड़े मारपीट कर एक छात्र से मोबाइल फोन छीनकर आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शिवाजीनगर के पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी के मुताबिक यह घटना बीते शनिवार की है। सुबह मनसा देवी निवासी छात्र कॉलेज के नजदीक कोयलघाटी के तिराहे पास पहुंचा था। दावा किया कि इसीबीच तीन अज्ञातों ने उसे घेर लिया। मारपीट करते हुए छात्र का मोबाइल छीना और फरार हो गए। इस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने साझा की, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वहीं, पार्षद ने बताया कि रविवार को इस मामले में आईडीपीएल पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग भी की गई है। उधर, चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कि...