हिन्दुस्तान संवाददाता, मार्च 9 -- मथुरा में थाना क्षेत्र के गांव रनवारी में शनिवार सुबह खेत में पानी लगाने के लिए जा रहे एक युवा किसान की आरोपियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को र कब्जे में ले लिया है। वहीं वारदात के बाद एक हत्यारोपी ने थाने में जाकर सरेंडर किया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। उधर, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार को गांव रनवारी निवासी भारतपाल उर्फ पप्पू (32) सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेत में पानी लगाने के लिए जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गांव के तीन नामजद व अन्य ने भारत पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में भरत पाल के सीने और कनपटी में तीन ...