कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- दिनदहाड़े किशोरी को अगवा करने के एक आरोपी को रविवार सुबह पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने 17 सितम्बर को स्थानीय थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को अगवा कर लिया गया है। मामले में फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के जाम गांव निवासी विकास पुत्र भैयालाल के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ था। पुलिस किशोरी के साथ आरोपी की भी तलाश कर रही थी। रविवार की सुबह गांव के समीप से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय का कहना है कि आरोपी का चालान कर दिया गया है। किशोरी को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। उसके बयान के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...