हरिद्वार, अगस्त 28 -- हरिद्वार जिले के शिवालिक नगर में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। कांग्रेस नेता की बेटी घर पर अकेली थी, बदमाशों ने घर में सेंध मारी और लड़की को बंधक बना लिया। इसके बाद 15 मिनट तक घर पर तांडव करते रहे। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और होटल कारोबारी चौधरी कुलबीर सिंह की बेटी मोना चौधरी को हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। करीब 15 मिनट तक घर में लूटपाट करने के बाद आरोपी फरार हो गए। यह भी पढ़ें- स्पा की आड़ में लड़कियों से कराया गंदा काम, दो साल बाद गाजियाबाद से धरी पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीनों आरोपी साफ कैद हो गए हैं। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें ...