बांका, जुलाई 4 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत के कंचनगली स्थित न्यू जेवर ज्वेलर्स में गुरुवार को दोपहर बाद करीब ढाई बजे से साढ़े 3 बजे के बीच लूट की नीयत से आए हथियारबंद नकाबपोशों ने दहशत फैला दी। दिनदहाड़े हुए इस घटना की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों की संख्या 6 बताई जा रही है। हालांकि दुकान का सारा सामान सुरक्षित है। बदमाश दुकान मालिक का मोबाईल लेकर भाग गए। बदमाशों ने मोबाईल को भागने के क्रम में बाजार के बांका रोड में रेलवे ओवरब्रिज के पास झाड़ी में फेंक दिया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना को लेकर दुकान के मालिक वार्ड नंबर 4, कंचनगली निवासी स्व नरेश प्रसाद साह के पुत्र नीरज कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि घटना के समय वह दुकान में अकेले थे, जबकि अन्य कर्मचारी लंच के लिए बाहर गए हुए...