कुशीनगर, अक्टूबर 23 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। चौराखास थाना क्षेत्र के सुमही गांव के सामने बाइक से देवरिया बाजार करने जा रहे जेवर और बर्तन के दुकानदार की आंख में दिन दहाड़े धूल झोंक कर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने 2.10 लाख रूपये लूट लिए। फरार हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना स्थल पर सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने निरीक्षण के बाद पीड़ित का बयान लिया। सीओ ने जल्द घटना का खुलासा करने का दावा किया है। चौराखास थाना क्षेत्र के भुलन छपरा निवासी करण वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा क्षेत्र के बाढ़ू चौराहे पर जेवर और बर्तन का दुकान चलाते है। बुधवार को दिन के एक बजे दुकान से 2.17 लाख रुपए लेकर बाइक से खरीदारी करने जा रहे थे। अभी वह थाना क्षेत्र के बाढू-चौरा मार्ग पर सुमही...