बस्ती, जनवरी 27 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के सांवडीह गांव निवासी एक युवक के दिनदहाड़े अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के चलते अपहृत युवक को बीती रात सकुशल बरामद कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, सांवडीह निवासी सतीश कुमार सोमवार की शाम हलुवा क्षेत्र के बिरऊपुर चौराहे पर गया था, जहां पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के कुछ युवकों ने सतीश को वहां बुलाया और गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों व डंडों से उसकी पिटाई की। इसके बाद हमलावर युवक उसे जबरन अपनी बाइक पर बिठाकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, हरैया सीओ स्वर्णिमा सिंह और एसओजी प्रभारी विकास यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुं...