बिजनौर, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नजीबाबाद खंड के नगर मंडल साहनपुर व मालिनी नगर सहित कई स्थानो एवं शिक्षण संस्थाओं में विश्व योगदिवस मनाया गया। निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में योगाभ्यास कराया गया। सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक विनय कौशिक ने योगाभ्यास कराया। साहनपुर में गुरुकुल हरिद्वार से आये योगाचार्य सचिन कुमार ने अभ्यास कराया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड संघ चालक मनोज कुमार के निर्देशन में सम्पन्न कार्यक्रम में मंडल कार्यवाह अंकुश का आदि का सहयोग रहा। गायत्री शक्तिपीठ जोनल कार्यालय पर डा. दीपक कुमार, कमल शर्मा, भोले सिंह, ओमपाल के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया। मोटा महादेव मंदिर परिसर में योगाभ्यास एवं पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य विधान परिषद विधायक सुब...