मधेपुरा, जून 22 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय के अलग-अलग जगहों पर आयोजित योग शिविर में स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। लोगों से अपने दिनचर्या में योग को शामिल करने की आवश्यकता बतायी गयी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर डीआरडीए परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में डीडीसी अनिल बसाक ने लोगों से कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करता है। जबकि नशा इन सभी को नुकसान पहुंचाता है। नशा मुक्त जीवन जीने के लिए योग को अपनाना एक सकारात्मक कदम है। इस योग दिवस पर सब मिलकर योग युक्त, नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने का संकल्प लें। योग शिविर में अपर समाहर्ता (आपदा) मुकेश कुमार, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषा...