बेगुसराय, सितम्बर 15 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117वीं जयंती पखवारे के चौथे दिन सोमवार को विवेकानंद साइंस क्लासेज सिमरिया में दिनकर जयंती मनाई गई। दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया के तत्वावधान में 13 दिवसीय आयोजन के चौथे दिन दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह की अध्यक्षता में अतिथियों ने दिनकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया। संचालन युवा कवि विनोद बिहारी ने किया। लोकगायक सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि दिनकर राष्ट्रकवि ही नहीं, विश्वकवि हैं। उन्होंने यह कैसी आजादी कविता का पाठ कर बच्चों को दिनकर की तरह महान रचनाकार बनने की प्रेरणा दी। जिला पार्षद चंदन कुमार ने कहा कि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रयास करना चाहिए।...