विकासनगर, अप्रैल 27 -- शहर की पॉश कॉलोनी दिनकर विहार में अप्रैल माह की शुरुआत से ही पेयजल संकट गहराना शुरू हो गया था। इस रविवार को भी तीन हजार की आबादी को पीने का पानी नहीं मिला। लोगों ने छतों में रखी टंकी के पानी से किसी तरह गुजारा किया, लेकिन दोपहर होने तक टंकियां भी खाली हो चुकी थीं। जबकि देर शाम तक भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। दिनकर विहार में पेयजल आपूर्ति के लिए जल जीवन मिशन के तहत नई पेयजल लाइनें बिछाई गई हैं, जिसके बाद लोगों को पेयजल किल्लत से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन इस बार भी गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट गहराने लगा है। अप्रैल माह की शुरुआत में कई दिन पेयजल आपूर्ति ठप हुई, लेकिन जल संस्थान ने सीवर लाइन की खुदाई के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होना बताया। अब जबकि सीवर लाइन की खुदाई बंद हो चुकी है तब भी हर तीसरे दि...