विकासनगर, सितम्बर 12 -- शहर की पॉश कॉलोनी में दिनकर विहार में शुक्रवार को ट्यूबवेल में खराबी आने से लोगों ने पेयजल किल्लत झेली। इससे करीब तीन हजार हजार की आबादी को दिक्कत उठानी पड़ी। लोगों ने घरों के छतों में रखी टंकी के पानी से किसी तरह गुजारा किया, लेकिन दोपहर होने तक टंकियां भी खाली हो गई। देर शाम तक भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। दिनकर विहार में विधायक आवास के सामने पेयजल आपूर्ति के लिए हाल ही में लगाए गए ट्यूबवेल में खराबी आने से शुक्रवार सुबह पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। पेयजल सप्लाई ठप होने से तीन हजार की आबादी सुबह से ही परेशान रही। खासकर आवासीय भवनों के ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले वालों को अधिक किल्लत झेलनी पड़ी। आसपास की गलियां इन दिनों सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई हैं, जिससे स्थानीय निवासी दूसरे मोहल्ले से भी पीने के पानी की आप...