विकासनगर, सितम्बर 13 -- शहर की पॉश कॉलोनी में दिनकर विहार में शनिवार को भी पेयजल किल्लत बनी रही। शुक्रवार को ट्यूबवेल में खराबी आने से लोगों ने समस्या झेली, जबकि शनिवार सुबह पांच बजे नौ बजे तक बारिश के कारण बिजली गुल रही। दस बजे ऊर्जा निगम ने शाम पांच बजे तक के लिए शटडाउन ले लिया था। इससे करीब तीन हजार की आबादी को पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ी। लगातार दो दिन पानी नहीं आने से लोगों की घरों में स्टोर पानी भी समाप्त हो गया। शनिवार शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद ही पानी की आपूर्ति भी सुचारु हुई। दिनकर विहार में विधायक आवास के सामने पेयजल आपूर्ति के लिए हाल ही में लगाए गए ट्यूबवेल में खराबी आने से शुक्रवार सुबह पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी जो रात तक भी सुचारु नहीं हुई। शनिवार सुबह पांच बजे नलों से पानी आते ही बिजली गुल हो गई, जिस...