बेगुसराय, अगस्त 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की जिला कमेटी की बैठक जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन पोखरिया में हुई। आइसा राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि बेगुसराय में लाखो छात्र होने के बावजूद दिनकर विश्वविद्यालय का नहीं बनना नीतीश-मोदी सरकार द्वारा बेगूसराय के साथ सौतेलापन व्यवहार को दर्शाता है। कई सालों से छात्र मांग कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान सरकार छात्रों को ठगने का काम कर रही है। विश्वविद्यालय सिर्फ़ चुनावी एनडीए के उम्मीदवारो के घोषणापत्र में ही सीमित रहता है। विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों-युवाओ के बीच विश्वविद्यालय नहीं तो एनडीए को वोट नहीं अभियान चलाया जाएगा। एक लाख छात्रों, शिक्षक व बुद्धिजीवियों से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जिला सचिव असीम आनंद ने कहा कि इस अभियान को गांव में भी ...