भागलपुर, अप्रैल 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीमएबीयू के दिनकर परिसर में नाले के गंदे पानी की वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है। इस कारण विद्यार्थियों को कैंपस में प्रवेश के लिए नाले के पानी से होकर ही गुजरने की मजबूरी है। स्थिति यह है कि कई बार पानी में रखी ईंट के भरोसे पानी पार करने में विद्यार्थी लड़खड़ाकर गिर जाते हैं। इसके अलावा पूरे परिसर में नाले का पानी फैल जाने के बाद बदबू से परिसर में ठहरना मुश्किल है। विद्यार्थी परिषद द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। परिषद के राज्य विवि प्रमुख हैप्पी आनन्द ने बताया कि दिनकर कैंपस में 10 विभाग हैं। यहां हर रोज काफी संख्या में विद्यार्थी आवाजाही करते हैं। इसके अलावा पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाले रास्ते में भी जलजमाव से बुरी स्थिति है। उन्होंने कहा कि यदि बुधवार तक इ...