भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के दिनकर परिसर और पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाले रास्ते में जलजमाव की स्थिति जस की तस है। दिनकर परिसर में प्रवेश के लिए मुख्य द्वार पर नाले का पानी बढ़ गया है। इस कारण पूरे परिसर में अब दुर्गंध से रहना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं सोमवार को नाले के पानी होकर ही विद्यार्थियों को आवाजाही करनी होगी। परिसर में गंदे पानी के जमाव के कारण संक्रमण के भय से विद्यार्थी सहमे हुए हैं। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शनिवार को छात्र संगठनों के प्रतिनिधि के समक्ष इंजीनियर को समस्या के लेकर जरूरी निर्देश दिया था। छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने जलजमाव क्षेत्र में पंप लगाकर पानी निकालने का अनुरोध किया था, ताकि तत्काल पानी कम होने की वजह से विद्यार्थियों की समस्या कम होगी, लेकिन अब तक ना तो विवि और नाम विवि ...