रांची, सितम्बर 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। हिंदी साहित्य भारती, झारखंड के तत्वावधान में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर बुधवार को ऑनलाइन तरंग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता हिंदी साहित्य भारती, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की। संचालन महामंत्री डॉ. सुनीता कुमारी ने किया। हिंदी साहित्य भारती (अंतरराष्ट्रीय) के राष्ट्रीय मंत्री और झारखंड प्रभारी डॉ. अरुण कुमार सज्जन ने दिनकर की रचनाओं की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रकवि केवल कवि ही नहीं, बल्कि एक ऐसे चिंतक और समाजद्रष्टा थे, जिन्होंने अपने लेखन से राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया। अजय राय ने दिनकर की कविताओं को राष्ट्रीय अस्मिता और आत्मगौरव का प्रतीक बताते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को दिनकर के साहित्य से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागी...