जहानाबाद, सितम्बर 14 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्म जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र के प्रति एकता की शपथ ली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि भारत स्काउट गाइड से प्रशिक्षित छात्र- छात्राएं/ युवा- युवती देश- समाज के लिए समर्पित भाव से काम करते हैं। इन्हें प्रोत्साहित कर शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सहयोग करने की जरूरत है। मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता मृत्युंजय कुमार उर्फ भोला शर्मा ने रामधारी सिंह दिनकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्काउट- गाइड के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। इन्हें हर संभव सहयोग करेंगे। फोटो- 14 सितम्बर जेहाना- 14 कैप्श...