पटना, अप्रैल 8 -- राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की याद में 10 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में प्रतिज्ञा नाम से कार्यक्रम होगा। इस समारोह में बिहार भाजपा के वरीय नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सूरज पांडेय ने कहा कि समारोह में शिक्षाविद् शैलेंद्र कुमार झा को दिनकर विद्यारत्न से सम्मानित किया जाएगा। वे सुपौल के निवासी हैं। वे बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते रहे हैं। उन्होंने कई गरीब विद्यार्थियों को रेलवे, दारोगा जैसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल कराया है। महिलाओं के लिए भी शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...