मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। धर्म रक्षा अभियान समिति ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर गुरुवार को काव्यपाठ का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि दी। समिति के स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में आगत कवियों ने पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद सोहन प्रसाद की अध्यक्षता में दिनकर द्वारा रचित काव्यों का सस्वर पाठ किया गया। समिति के संयोजक अजय कुमार ने उनकी रचनाओं उर्वशी, रश्मिरथी, कुरुक्षेत्र, परशुराम की प्रतीक्षा, संस्कृति के चार अध्याय को भारतीय काव्य परंपरा की अमूल्य धरोहर बताया। कहा कि उनकी वीर रस की कविताओं से स्वतंत्रता के दौर में युवाओं को प्रेरणा मिलती थी। भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी रचनाएं हमेशा उनके हमारे बीच बने रहने का अहसास कराती रहती हैं। मौके पर डॉ. विमल, सत्...