अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दी प्रचारिणी सभा अलीगढ़ के तत्वाधान में शुक्रवार को एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय शोध-संगोष्ठी के आयोजन लेकर एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बैठक आहूत की गई। बैठक में राष्ट्रकवि दिनकर के जयंती पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के जानकारी दी गई। शोध-संगोष्ठी के संयोजक डॉ-दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय शोध-संगोष्ठी का आयोजन पांच और छह अक्टूबर को किया जा रहा है। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रो. सुनील बाबू राव कुलकर्णी निदेशक केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा और डॉ. अनिल 'सुलभ' अध्यक्ष, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना होंगे। वहीं शोध संगोष्ठी में जनकपुर नेपाल से डॉ. अजय कुमार झा, प्राधाम, रामानन्द विशेखर महेन्द्र क्याम्पस, जलेश्वर माहेश्वरी नेपाल, एवं डॉ. रेखा कुमारी राय...