बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बेगूसराय। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय बेगूसराय (सत्र 2021-25) के दो प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा को पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री एवं सचिव की ओर से पुरस्कृत किया गया। कंप्यूटर साइंस विभाग की छात्रा सृष्टि शीना ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, सिविल विभाग के छात्र रोशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। इन दोनों छात्र-छात्रा की इस उपलब्धि से कॉलेज में हर्ष का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...