नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- श्रीलंका में चक्रवात दित्वा से हुई व्यापक तबाही के बीच भारतीय वायुसेना ने राहत अभियान तेज कर दिया है। भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को बताया कि वायुसेना के आईएफसी 1875 हेलीकॉप्टर ने इलाके में 57 फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। इनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं। वायुसेना ने केगाले में 2.5 टन राशन भी पहुंचाया। भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर लिखा कि ऑपरेशन सागर बंधु लगातार लोगों की जान बचा रहा है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने सोमवार को इरुंगुवट्टा से मताले तक 57 फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला। तूफान की वजह से श्रीलंका में भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। इसी के मद्देनजर भारत ने अपने पड़ोसी देश के लिए 28 नवंबर को ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया था। श्रीलंकाई अधिकारियों के समन्वय से भारत ने अब तक कोलंबो में तैनात दो भारतीय नौसैनिक जहाजों से ...