खगडि़या, अगस्त 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर 5, 6, एवं 7 में बाढ़ का पानी एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है। इससे प्रभावित होने वाले ग्रामीण गत एक सप्ताह से विस्थापित जिंदगी जी रहे हैं। विस्थापित लोगों की सुध न तो पंचायत के द्वारा ली जा रही है और नहीं अंचल प्रशासन के द्वारा ली गई है। जिससे उनकी स्थिति बदतर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक उक्त तीन वार्ड के निचले हिस्से में बसी अधिकांश महादलित आबादी के घरों में बाढ़ का पानी गत एक सप्ताह से यथावत बनी हुई है। इससे प्रभावित शंकर सादा, फूलचंद सादा, दिलचंद सदा, पार्वती देवी, पूरन सादा, हलप सादा, जेलू सादा आदि बताते हैं कि घर में एक सप्ताह से बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। वे लोग गांव के ऊंचे स्थलों पर शरण लेकर शरणार्थियों की तरह जी रहे हैं। अंचल कार्यालय के द्वा...