जमशेदपुर, अगस्त 1 -- उत्क्रमित प्लस टू हाईस्कूल दिघी-भूला की 9वीं कक्षा की छात्रा सोमवारी हांसदा को गुरुवार करीब 11 बजे इंग्लिश क्लास के दौरान कंपकंपी एवं सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। वह बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बेलडीह पंचायत के गागीबुरु गांव निवासी है। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। करीब 2 घंटे तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मौके पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार, शिक्षिका डॉ. अरुणा कुमारी, शिक्षक निवारण महतो व कृष्णपद हांसदा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...