जमशेदपुर, मई 15 -- पटमदा: बोड़ाम प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिघी भूला में ग्रीष्मकालीन शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसमें 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक साक्षरता को बढ़ावा देना, शारीरिक क्षमता तथा उसका संतुलन और साथ नियंत्रण विकसित करना, रचनात्मक, टीमवर्क, समस्या समाधान के साथ ही साथ बच्चों द्वारा खुद के बनाए खेल पासपोर्ट, खेल सामग्री और कलात्मक अभिव्यक्ति के जरिए उनके आत्मविश्वास को निखारना है। उन्होंने बताया कि निदेशक, जेईपीसी के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी...