गंगापार, सितम्बर 13 -- दिघिया गांव में स्थित सहकारी समिति बरहाकला में भी शनिवार को दिघिया चौकी के सिपाहियों की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। वितरण के बाद अब दिघिया समिति में भी खाद समाप्त हो गयी। बरहाकला साधन सहकारी समिति अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने जानकारी दी कि समिति में लगभग 400 बोरी यूरिया खाद थी। जिसे पुलिस की मौजूदगी में वितरित किया गया। वितरण कराने के लिए पुलिस मदद की मांग की गयी। जिस पर दिघिया चौकी के दो सिपाही पहुँच कर अपनी निगरानी में किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण कराये। इस समय खाद के लिए हर समिति पर किसानों की काफी भीड़ हो रही है। वितरण के बाद अब दिघिया समिति की खाद समाप्त हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...