रांची, अप्रैल 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के दिघिया गांव स्थित आरसी चर्च में रविवार को पल्ली के मसीही समुदाय ने खजूर पर्व (पाम संडे) मनाया। इस दौरान फादर रॉबर्ट मिंज की अगुवाई में मसीही विश्वासियों ने खजूर की डाली लेकर प्रभु यीशु का स्वागत किया। प्रभु यीशु का येरूसलेम में प्रवेश करते हैं तो वहां की जनता उनके आगमन में कपड़ा बिछाकर और गरीब खजूर और जैतून की डालियां बिछाकर स्वागत करते हैं भजन और प्रार्थना कुदारखो गांव के विश्वासियों की अगुवाई में किया गया। इसके बाद मसीही समुदायों के लोगों ने खजूर की डाली हाथ में लेकर जुलूस निकाला जो चर्च परिसर से शुरू होकर दिघिया मिशन मैदान से होते हुए पुनः पल्ली परिसर में प्रवेश के साथ समारोह में बदल गया। इधर धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में सभापति देवनीश तिग्गा, माता प्रबला केरकेट्टा, सिस्टर दिव्या, सिस्...