गोपालगंज, नवम्बर 8 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित डाक बंगला मोड़ पर एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, बसहां गांव निवासी धनंजय राम की पत्नी चिंकल कुमारी को शुक्रवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उक्त क्लीनिक में भर्ती कराए थे। शनिवार की सुबह ऑपरेशन के बाद नवजात का जन्म हुआ, लेकिन कुछ ही देर बाद शिशु की मौत की खबर मिलने से परिजन रोने-बिलखने लगे और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे डाक बंगला मोड़ के समीप जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान नवजात की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल के चिकित्सक और अन्य स्वास...