छपरा, दिसम्बर 7 -- * मनचितवा के आगे तक विस्तार, जेपी सेतु व शेरपुर-दिघवारा पुल से सीधा संपर्क सारण-उत्तर बिहार विकास योजना को मिला निर्णायक मोड़, रुडी की पहल से उत्तरी रिंग रोड को मिली रफ्तार सारण संरेखन पर बनी उच्च स्तरीय सहमति, प्रस्ताव स्वीकृति के लिए अग्रसारित * छपरा, हमारे प्रतिनिधि। दिघवारा से शुरू होकर गंडक नदी के नए पुल को उत्तरी रिंग रोड पार करेगा। पटना - उत्तरी रिंग रोड के सारण वाले हिस्से के संरेखन पर उच्च स्तरीय सहमति बन गई है। नए संरेखन के अनुसार उत्तरी रिंग रोड दिघवारा से प्रारंभ होकर गंडक नदी पर बन रहे नए पुल को पार करेगा और आगे बढ़ते हुए जेपी सेतु के समानांतर निर्माणाधीन छह लेन गंगा पुल और शेरपुर-दिघवारा पुल से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह मार्ग मनचितवा पुल के आगे तक विस्तारित रहेगा, जिससे पूरे क्षेत्र की आवागमन क्षमत...