छपरा, अप्रैल 6 -- दिघवारा निसं। राम जन्मोत्सव के अवसर पर श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में रविवार को चकनूर के महावीर मंदिर परिसर से हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा व हजारों रामभक्तों के जयकारे के बीच भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा बस स्टैंड,पश्चिमी रेलवे ढाला,हेमतपुर,अंबेडकरचौक,पूर्वी ढाला,मुख्य बाजार,शंकरपुर रोड होते हुए आर्यमंडल क्लब लौटा जहां आरती के साथ शोभा यात्रा की समाप्ति हुई।शोभा यात्रा में बिहार सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह,विनोद सम्राट, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, डॉ.पंकज सिंह,युगल किशोर,गोपालजी सिंह,राममूर्ति,पंकज बिहारी,रवींद्र सिंह,प्रो कन्हैया सिंह,जनार्दन सिंह चौहान,विकास गुप्ता, प्रो डॉ सुरजीत सिंह सोनू व अन्य थे ।

हिंदी हिन्दुस...