छपरा, फरवरी 1 -- दिघवारा, निज संवाददाता। नगर पंचायत दिघवारा के मीरपुर भुआल निवासी उमा शंकर सिंह की बेटी खुशी उस समय उछल पड़ी जब उसने अपने घर में काफिले के साथ पहुंचते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्य मंत्री व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव को देखा। तेजस्वी ने अपने आधे घंटे के ठहराव में न केवल खुशी का हौसला बढाया बल्कि उसे लैपटॉप भी दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने परिजनों के साथ लंबी बात चीत भी की और कहा कि वे नई सोच के साथ नया बिहार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है । उन्होंने कहा कि बिना घूस दिए यहां कोई काम नहीं होता है। मालूम हो कि कार्यकर्त्ता दर्शन यात्रा के दौरान शुक्रवार को छपरा से पटना लौटने के क्रम में वे दिघवारा के फोरलेन सड़क के बगल में रुके थे । इस दौरान सड़क के किनारे खे...