छपरा, जुलाई 14 -- दरियापुर/दिघवारा। दिघवारा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर स्थानीय प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के लोहछा गांव के 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक रिशु कुमार ग्रामीण बबन साह का पुत्र था। जानकारी के वह मोतिहारी से किसी ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचा। फिर वहां से वैशाली एक्सप्रेस पकड़ कर छपरा आ रहा था। इसी बीच दिघवारा स्टेशन के पास अचानक ट्रेन से गिर गया। चर्चा यह भी है कि ट्रेन थोड़ी धीमी हो गई थी और वह उससे उतरने की कोशिश करने लगा। तभी गिर गया और गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। माता पिता रोगग्रस्त हैं। उसे अभी कोई संतान नहीं थी। घटना के बाद पत्नी व इसके बीमार माता पिता का रोते रोते बुरा हा...