छपरा, अक्टूबर 10 -- दिघवारा निसं। दिघवारा नगर पंचायत अंतर्गत बसतपुर में शुक्रवार की सुबह विद्युत के केबल में आई तकनीकी खराबी के कारण लगभग 11 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और त्राहिमाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे बसतपुर के समीप विद्युत केबल में अचानक खराबी आ गई जिससे दिघवारा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। दोपहर करीब दो बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लंबी अवधि तक बिजली नहीं रहने के कारण पानी की भारी किल्लत हो गई। लोगों को दैनिक कार्यों के लिए भी पानी नहीं मिला। कई घरों में इनवर्टर, मोबाइल और अन्य बिजली चालित उपकरण ठप हो गए। कुछ स्थानों पर लोगों ने चापाकल का सहारा लिया। बिजली संकट का असर सरकारी और निजी ...