गोपालगंज, मार्च 6 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम विमुक्ति के लिए गठित धावा दल ने गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के डाकबंगला रोड दिघवा दुबौली स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान वहां मजदूरी कर रहे एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। धावा दल का नेतृत्व श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने किया। जिसमें बैकुंठपुर व थावे के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। श्रम अधीक्षक ने बताया कि संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को उक्त नियोजक के विरूद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एवं अन्य सभी अनुवर्ती कार्रवाई यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...