गोपालगंज, जुलाई 13 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के दिघवा दुबौली बाजार में शनिवार की रात एसडीपीओ सदर 2 राजेश कुमार ने व्यवसायियों के साथ बाजार सुरक्षा समिति की बैठक की। जिसमें बाजार की सुरक्षा को लेकर व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं रखीं। डायल 112 नंबर की गाड़ी को दिघवा दुबौली बाजार में दोपहर तीन बजे से अपराह्न सात बजे तक घूमाने के लिए कहा। कहा कि संध्या समय बाजार में पैदल गश्ती जरूरी है। सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न सात बजे तक गश्ती बढ़ाने की मांग भी की। बाजार परिसर में चिन्हित जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी अधिकारियों एवं व्यवसायियों के बीच विचार-विमर्श हुआ। एसडीपीओ ने कहा कि सभी व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हूटर का उपयोग करें। उन्होंने दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की जांच की। इस दौरान स्थानीय स्...