किशनगंज, जुलाई 7 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी की सजा इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। बता दें कि इस सरकारी अस्पताल में स्वीकृत पद के अनुरूप चिकित्सकों की घोर कमी है। डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों का इलाज समुचित रूप से नही हो पा रहा है। दिघलबैंक प्रखंड के कुल 16 पंचायतो में 32 उपस्वास्थ्य केंद्र हैं। जिसमें से दो को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है। इसके अलावे 04 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर हाट,धनगढ़ा, लक्ष्मीपुर तथा गंधर्वडांगा में कार्यरत है,लेकिन इन अस्पतालों में से गंधर्वडांग को छोड़कर सभी तीन जगहों पर केवल एक एक आयुष डॉक्टर,नर्स और चतुर्थ वर्गीय कर्मी हीं कार्यरत हैं। जबकि गंधर्वडांगा में पदस्थापि...