किशनगंज, जून 17 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। सोमवार को दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सभागार भवन प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष हाफिज अंसारुल हक ने किया।जबकि बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक बप्पी ऋषि द्वारा किया गया। बैठक में राजस्व विभाग और स्वास्थय विभाग में पनपे बिचौलियों पर चिंता जाहिर करने सहित आईसीडीएस, जल नल योजना तथा बिजली कि बदहाल व्यवस्था आदि विषयों पर जोरदार तरीके से उपस्थित सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा। इस दौरान दिघलबैंक पंचायत के वार्ड संख्या 6 में आंगनबाड़ी भवन उपलब्ध होने के बावजूद सेविका द्वारा निजी आवास (वार्ड संख्या-4) से केंद्र संचालन किए जाने का मामला उठा।जिसके बाद संबंधित विभाग से जवाबदेही तय करने की मांग की गई।वहीं हर घर नल-जल य...