किशनगंज, जून 8 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में मुस्लिम भाईयों ने श्रद्धापूर्वक अता की। त्याग एवं बलिदान का पर्व बकरीद को लेकर शनिवार सुबह से ही मुसलमान भाईयों ने विभिन्न ईदगाहों में जाकर ईद -उल -अजहा की नमाज अता करने के बाद एक दूसरे से गले मिल बकरीद की शुभकामनाएं दी। दिघलबैंक, सतकौआ , फुलगाछी, बेरबन्ना , तुलसिया , लोहागढ़ा , दहीभात, धनगढ़ा, पत्थरघट्टी , ताराबाड़ी, पदमपुर हाट सहित अन्य स्थानों पर स्थित ईदगाहों को विशेष रूप से रंगाई-पोताई कर सजाया गया था जहां काफी संख्या में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार की सुबह पवित्र बकरीद की नमाज अता कर एक-दूसरे को गले मिलकर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा से रहने का संदेश दिया। बकरीद को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए...