किशनगंज, जुलाई 9 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता प्रखंड के चार में से तीन पदों पर पंचायत उपनिर्वाचन के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। जबकि एक पद पर एकल उम्मीदवार होने के चलते वह निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं और वहां चुनाव नहीं होना है। पंचायत उप चुनाव को लेकर कुल 11 बूथ निर्धारित किए गए हैं। सोमवार को ही प्रखंड से मतदान के लिए निर्धारित सभी बूथों के लिए मतदान कर्मियों को सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ विदा कर दिया गया है। बताते चलें कि धनतोला पंचायत के वार्ड संख्या 9 से पंचायत समिति सदस्य ,इकरा पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य तथा ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत के ग्राम कचहरी के वार्ड नंबर 10 से पंच तथा धनतोला पंचायत के वार्ड संख्या 12 से ग्राम चहरी पंच पद पर प्रतिनिधियों के मृत्यु के बाद खाली पड़े पदो...